सात दिन से सीएचसी तलाई का पानी बंद

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

शाहतलाई —सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई में पिछले कुछ दिनों से पानी की सप्लाई न आने से रोगियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कई बार विभाग में कार्यरत वाटर गार्डों से भी शिकायत की है, लेकिन इसके बावजूद नियमित रूप से पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं आ  रही है। ज्ञात रहे स्वास्थ्य विभाग व कुछ अन्य संस्थानों को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से  ग्रेविटी की अलग स्कीम से पानी आता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टंकियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है । स्वास्थ्य केंद्र में इस वजह से परेशानी बनी हुई है। इस स्कीम से अन्य कई  सरकारी संस्थानों में  भी, जहां सप्लाई है, उन्हें  भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने  इस समस्या को  शीघ्र हल करने के लिए विभाग से मांग की है। उधर, विभाग के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह चंदेल का कहना है कि पानी का प्रेशर कम होने की बजह से टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है, लेकिन फिर भी समस्या को हल करने के लिए कर्मचारियों को आदेश दे दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App