सात हिमाचली नेशनल कबड्डी कैंप को सिलेक्ट

By: Mar 9th, 2018 12:06 am

बिलासपुर, ऊना— कबड्डी स्टार अजय ठाकुर समेत हिमाचल के सात खिलाड़ी नेशनल कबड्डी कैंप के लिए सिलेक्ट हुए हैं। सोनीपत और गांधीनगर में आयोजित होने वाले इन कैंपों में एक महीना ट्रेनिंग के बाद एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा, जिसमें सातों हिमाचली खिलाडि़यों के चयन की पूरी उम्मीद है। प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव रत्नलाल ठाकुर ने बताया कि पुरुष वर्ग में सोलन जिला के तहत नालागढ़ से अजय ठाकुर और ऊना जिला के तहत देहलां से विशाल भारद्वाज का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी 15 मार्च से 14 अप्रैल तक साई के नॉर्दर्न रीजनल सेंटर सोनीपत में पसीना बहाएंगे। वहीं, महिला वर्ग में पांच खिलाडि़यों का चयन हुआ है। इंडिया कैंप में ज्योति सोलन, निधि शर्मा बिलासपुर, कविता कुल्लू, ललिता ठाकुर सिरमौर, सिरमौर जिला की प्रियंका नेगी चयनित हुई हैं। सभी महिला खिलाड़ी 15 मार्च से 14 अप्रैल तक साई के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गांधीनगर में ट्रेनिंग करेंगी। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि इंडिया कैंप में हिमाचल के सात खिलाड़ी हैं। इसका श्रेय एसोसिएशन, खिलाडि़यों व प्रशिक्षकों जाता है। उन्होंने साथ ही कबड्डी खिलाडि़यों के चयन के लिए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह मल्होत्रा व एम्चयोर कबड्डी संघ भारत की अध्यक्ष डा. मृदुला भदौरिया का आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App