सिटी हास्पिटल की ओपनिंग जल्द

By: Mar 9th, 2018 12:07 am

डा. प्रदीप मक्कड़-डा. आशीष गर्ग-डा. राजीव डोगरा ने दी जानकारी

कांगड़ा – कांगड़ा में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल का शुभारंभ इसी माह किया जाएगा। यह जानकारी डा. प्रदीप मक्कड़,  डा. आशीष गर्ग व डा. राजीव डोगरा ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी । उन्होंने बताया कि सिटी हास्पिटल के नाम से  कांगड़ा में यह हास्पिटल इसी माह कार्य करना शुरू कर देगा। अस्पताल में मरीजों को किफायती दाम में सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी । डा. प्रदीप मक्कड़ ने बताया कि इस अस्पताल में गेस्ट्रो एयूरोलॉजी, गायनी एनेवफ्रोलॉजी व न्यूरो सहित आठ विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी । उन्होंने बताया  50 बिस्तरों की सुविधाओं वाले इस हास्पिटल में अत्याधुनिक मशीन जीई .ई8 लगाई जा रही है, जो कि हिमाचल प्रदेश में पहले कहीं भी उपलब्ध नहीं है । इस अस्पताल में बड़े व्यक्तियों व बच्चों को आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध होगी । अस्पताल में डा. लाल पथ लैब द्वारा रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । मरीजों को किफायती दरों पर बेहतर इलाज मुहैया करवाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में वे स्वयं सेवाएं देंगे, जबकि रेडियोलॉजिस्ट डा. आशीष गर्ग होंगे और गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डा. राजीव डोगरा होंगे । जनरल मेडिसिन बच्चों की बीमारियों के डाक्टर यूरोलॉजिस्ट,  जनरल सर्जरी व  दूरबीन से सर्जरी एनेफ्रोलॉजी व डायलिसिस की सुविधा यहां उपलब्ध करवाई जाएगी । करीब छह कनाल भूमि पर बनाए गए इस अस्पताल में दो आपरेशन थियेटर होंगे तथा 100 के करीब कर्मचारी मरीजों की सुविधाओं के लिए कार्यरत रहेंगे । ईआरसीपी भी यहां स्टार्ट की जा रही है, जो कि पहले हिमाचल प्रदेश में कहीं नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App