सीएम ने पूरा किया वादा

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

ऊना —जयराम सरकार ने हिमाचल नंबर के घरेलू और छोटे कमर्शियल वाहनों को एंट्री टैक्स में एकमुश्त छूट देकर अपनी बड़ी चुनावी घोषणा को पूरा कर दिखाया है। अब प्रदेश के तीन दर्जन के करीब एंट्री बैरियरों पर हिमाचलियों को छोटे वाहनांे व कमर्शियल वाहनों का एंट्री शुल्क नहीं देना पड़ेगा। जयराम सरकार ने इस संबंध में कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लेकर प्रदेशवासियों को भारी राहत प्रदान की है। पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, प्रो. रामकुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, प्रदेश सदस्य हरिओम भनोट, महासचिव यशपाल राणा, नर्मदा जसवाल, रजनी वाला, सागर दत्त भारद्वाज, खड़क सिंह, रविंद्र जसवाल, जगजीत मनकोटिया, रमेश भडोलिया, मनोहर लाल, जसविंदर गोगा, शाम मन्हास, राममूर्ति शर्मा, अमृतलाल भारद्वाज, सतीश वनगढ़,  तिलक राज सैणी, राजीव कालिया, बलविंद्र गोल्डी, बलराम बबलू, लखबीर लक्खी, गोल्डी चौहान, अजय चौधरी, विकास शर्मा, अशोक धीमान, अशोक ठाकुर, नवीन पुरी, अवतार सिंह, सुमन कुमारी, रेखा रानी, अनुराधा ऐरी,  पुष्पा देवी, उर्मिला चौधरी, निर्मल दास शंकर, सौरभ लुंबा, गगन ओहरी, डा. सुभाष शर्मा, सुमित शर्मा, नीरज जैतिक, पवन कपिला ने कहा कि जनता की मांग को जयराम सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदश्ेा की पूर्व कांग्रेस सरकार ने इस टैक्स में दस रुपए की बढ़ोतरी की थी, जिससे जनता पर बोझ बढ़ा था। हिमाचल में प्रवेश बैरियर पर प्रदेश के लोगों को छुट मिले इसको लेकर भाजपा ने चुनावों में जनता से वादा भी किया था। वहीं राज्य भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जोरदार ढ़ंग से सीएम के समक्ष उठाया था, जिसके चलते ऐतिहासिक निर्णय प्रदेश की कैबिनेट ने लिया है। इससे प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो हिसाब मांग रहे हैं, जो एंट्री टैक्स बैरियर पर मिलने वाली राहत के फैसलें को देख लें। उन्होंने कहा कि इसमें सभी को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय हर हिमाचली के हित में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App