सीजन से पहले मिलेंगी सड़कें

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

परवाणू —परवाणू सेब मंडी में असुविधाओं से नाराज आढ़तियों को मार्केट कमेटी ने सीजन से पहले सुविधाओं का आश्वासन दिया। मार्केट कमेटी बोर्ड के एमडी राजेंद्र वर्मा ने परवाणू  के आढ़तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने व जल्द से जल्द किसान भवन के निर्माण करने का भरोसा दिलाया। परवाणू के आढ़तियों ने राजेंद्र वर्मा के सामने अपनी समस्याएं एवं मांगें रखी, जिनमें मुख्य रूप से सड़कें, बिजली, पानी व लेबर के लिए शेड की मांग रखी। आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान हन्नी राठौर ने राजेंद्र वर्मा को बताया कि परवाणू की सेब मंडी हिमाचल की एकमात्र सबसे बड़ी सेब मंडी है, जहां से हर साल लगभग 300 से 350 करोड़ का व्यापार होता है। सीजन के दौरान लगभग 5000 लोग मंडी में आते हैं, परंतु सुविधाओं के आभाव में लोगों का रुझान कम होने लगा है। समस्याओं को सुनने के बाद वर्मा ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द मंडी में सुधार किया जाएगा व आढ़तियों तथा लेबर को उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस सीजन से पहले मंडी की बिल्डिंग की रिपेयर, पेंट, सड़कें, बिजली, पानी व लेबर के लिए शेड आदि कार्य पूरे कर दिए जाएंगे, जिससे इस सीजन में आढ़तियों, व्यापारियों व लेबर को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मार्केट कमेटी के सेकेट्री प्रकाश ठाकुर, इंचार्ज मोहन लाल, एसएमओ राघव सूद, परवाणू आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रंजीव भ्रांता, सेक्टरी  राजन चौहान, अश्वनी, राजीव देष्टा, जिंटू, विपिन खिम्टा व बृजमोहन सदाम मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App