सीट बेल्ट-हेल्मेट मानो आफत

By: Mar 26th, 2018 12:01 am

ट्रैफिक रूल्ज मानने को तैयार नहीं चालक, 19 जनवरी से अब तक 70५९१ चालान

शिमला – हिमाचल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने पूरे राज्य में विशेष अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान के तहत 19 जनवरी से अब तक पुलिस प्रदेश भर में 70 हजार से अधिक वाहनों के चालान कर चुकी है। इनमें सीट बेल्ट न पहने और बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चालाने वाले सबसे अधिक हैं। हिमाचल पुलिस वाहन दुर्घटनाएं रोकने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को सख्ती से लागू कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा 100 दिन के एक्शन प्लान के तहत इसके लिए भी विशेष अभियान चला रखा है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करें। इसके तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने, बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने, तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने वालों से सख्ती से निपटने को कहा गया है। इन आदेशों के बाद सभी जिला पुलिस ने 19 जनवरी से पूरे प्रदश में विशेष अभियान शुरू किया है। अब तक पूरे प्रदेश में पुलिस ने 70591 वाहनों के चालान किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चालान बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने के हैं। पुलिस ने अब तक बिना हेल्मेट के 35962 दोपहिया वाहनों के चालान किए हैं। हिमाचल में भी अब दोपहिया वाहनों पर दोनों सवारियों को हेल्मेट पहनना जरूरी किया गया है, लेकिन इसका उल्लंघन किया जा रहा है। हिमाचल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक ऐसे करीब 1054 वाहनों के चालान किए गए हैं। तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने वाले 2617, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन सुनने के 1929 चालान किए गए हैं। हालांकि ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के भी चालान किए जा रहे हैं, लेकिन इसमें अभी तक मात्र 54 चालान ही प्रदेश भर में किए गए हैं।

हर रोज 800 से ज्यादा पर कार्रवाई

हिमाचल में अब वाहनों में सीट बेल्ट जरूरी किया गया है और ऐसा न करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से 16 फरवरी को सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष अभियान चलाकर सीट बेल्ट बांधना सुनिश्चित बनाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद अब तक पुलिस ने सभी जिलों में हजारों वाहनों के चालान किए हैं। इस तरह हर रोज पूरे राज्य में आठ सौ से एक हजार वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App