सुंदरनगर को मिला सीवरेज सेक्शन

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सुंदनगर में सीवरेज का ेसेक्शन स्थापित करने की घोषणा करते हुए मंजूरी भी प्रदान कर दी है। उन्होंने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन अवसर पर जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आईपीएच निहरी उपमंडल, जो कि वर्तमान में करसोग मंडल में आता है। उसे भी सुंदरनगर मंडल में शामिल करने का ऐलान किया है। यह तमाम मांगे मंत्री ने स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल के डिमांड पर पूरी करते हुए विश्वास जताया है कि सुंदरनगर विस क्षेत्र का कोई भी गांव उपभोक्ता पेयजल की समस्या से नहीं जुझेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी पेयजल की समस्या से सुंदरनगर शहर जुझ रहा था। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मौके पर डीपीआर बनाकर शहरी विभाग मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत प्रत्येक  गांव की पेयजल की किल्लत दूर होगी।   उन्होंने  कहा कि निहरी में वन विभाग का एक छोटा सा विश्राम गृह है जहां पर ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं है। उन्होंने कहा कि निहरी में जल्द ही एक आईपीएच विभाग को विश्राम गृह स्थापित किया जाएगा। इस दिशा में मुख्यमंत्री से बातचीत करके काम को अमलीजामा पहनचाया जाएगा।  इस अवसर पर एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार उमेश शर्मा, नप प्रधान पूनम शर्मा, उपप्रधान दीपक सेन, ईओ अशोक शर्मा, डा. कटवाल, डा. पूजा कटोच, बीडीसी अध्यक्ष सोहन लाल, ओम नायक, जितेंद्र, बैरागी राम, वेद राम शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App