सुजानपुर स्कूल में आधी रात उखाड़े परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे

By: Mar 7th, 2018 12:06 am

हमीरपुर— हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में नकल मारने के जुगाड़ के लिए परीक्षा केंद्र में आधी रात को सेंधमारी हुई है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर स्कूल में दो छात्रों ने रात के एक बजे एग्जामिनेशन हाल के सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए। यूपी तथा बिहार की तर्ज पर हिमाचल में पेश आए इस पहले वाकया को स्कूल प्रशासन ने खुर्द-बुर्द कर दिया है। हालांकि आरोपी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले इस करतूत के लिए 15 हजार रुपए का दंड जरूर दिया गया है। गनीमत रही कि बरामदे का एक कैमरा असामाजिक तत्त्वों की चपेट से बच गया था। इसी कैमरे की फुटेज ने सेंधमारी करने वालों को बेनकाब कर दिया। पुख्ता सूत्रों के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए थे। नकल रोकने के लिए सरकार के आदेश पर स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरे रविवार के दिन असामाजिक तत्त्वों को अखर गए। लिहाजा छुट्टी के दिन आधी रात को जमा दो नॉन मेडिकल के दो छात्रों ने परीक्षा हाल के कैमरे गायब कर दिए। सोमवार को परीक्षा अधीक्षक ने बंद पड़े कैमरों पर सवाल खड़े किए। माथापच्ची के बाद कहा गया कि कैमरे खराब हो गए हैं। स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने वाली फर्म को स्कूल बुलाया। इस दौरान पता चला कि रविवार मध्यरात्रि 12 बजकर 46 मिनट के बाद सीसीटीवी कैमरे ने वर्किंग बंद कर दी है। संयोगवश बरामदे में स्थापित सीसीटीवी कैमरा सुरक्षित रह गया था। स्कूल पहुंचे विशेषज्ञों ने इस कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज से पता चला कि प्लस टू साइंस स्ट्रीम के दो छात्रों ने रविवार रात साढ़े 12 बजे स्कूल में प्रवेश किया। बरामदे में चहलकदमी कर रहे दोनों छात्र रैकी के बाद परीक्षा केंद्र का रुख करते हैं। ठीक 12 बजकर 40 मिनट पर परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे की तारों को काटना आरंभ किया जाता है। पांच मिनट की इस कार्रवाई में दोनों छात्रों ने परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरा मुक्त कर दिया। छात्रों की इस करतूत को देखने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सोमवार को तलब कर लिया। इसमें एक छात्र ने स्कूल आने से दो टूक इनकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने उखाड़े गए कैमरों के स्थान पर नए सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए हैं। इस पर खर्च हुई 15 हजार की अतिरिक्त राशि को छात्र से वसूल करने के स्कूल प्रबंधन ने आदेश जारी किए हैं। पता चला है कि छात्र के अभिभावकों ने इस राशि को भरने की हामी भी भर दी है। इसी बात पर स्कूल प्रबंधन और आरोपी छात्रों के बीच समझौता हो गया है। अहम है कि इस मामले की स्कूल प्रबंधन ने किसी को कानोंकान भनक नहीं लगने दी। इस बारे में स्कूल प्रबंधन ने हायर अथारिटी उपनिदेशक कार्यालय और शिक्षा बोर्ड को भी सूचित नहीं किया है। हालांकि स्कूल प्रिंसीपल चंद्रशेखर शर्मा अपने निजी कार्यक्रम के चलते इस दौरान अवकाश पर थे।

मंडी के गलमा स्कूल में सीसीटीवी कैमरे चोरी

नेरचौक– वार्षिक परीक्षा से एक दिन पहले ही बल्ह घाटी के गलमा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सीसीटीवी कैमरे चोरी होने का मामला सामने आया है। बल्ह थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार स्कूल में कार्यरत महिला चौकीदार को सोमवार आधी रात कोसीसीटीवी कैमरों के गायब होने का पता चला। स्कूल में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनमें से अब तीन ही बचे हैं। महिला चौकीदार ने तुरंत सूचना प्रधानाचार्य को दी और उन्होंने पुलिस को।बल्ह के कार्यकारी थाना प्रभारी कुलदीप चंद ने बताया कि गलमा स्कूल में सीसीटीवी कैमरे चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App