सेक्रड सोल कैंब्रिज स्कूल के होनहार नवाजे

By: Mar 1st, 2018 12:05 am

राजा का तालाब —सेक्रड सोल कैंब्रिज स्कूल रोड में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने समूह चर्चा और विज्ञान प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया। साइंस विषय पर अंतर सदनीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मदर टेरेसा और रविंद्रनाथ टैगोर  सदनों के बच्चे क्रमशः प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तरसेम कुमार शर्मा ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रधानाचार्य तरसेम कुमार शर्मा ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और हमें अंधविश्वासों में न पड़ कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि उत्सुकता, निरीक्षण एवं सहनशीलता एक अच्छे वैज्ञानिक के गुण हैं। अतः विद्यार्थियों को हमेशा अपने अध्यापकों से प्रश्न पूछते रहना चाहिए और अपने आसपास की चीजों का निरीक्षण कर तर्क के आधार पर उनकी परख करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन जगदीश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App