सेर बलौणी आठ दिन से प्यासा

By: Mar 31st, 2018 12:05 am

धनेड़  – गर्मियां शुरू होते ही आईपीएच विभाग की पोल खुलना शुरू हो गई है।  ग्राम पंचायत सेर बलौणी का गांव सेर पिछले आठ दिन से पानी की बूंद को तरस गया है। अब हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण स्वयं पेयजल लाइन में आई खराबी की जांच में जुटे हैं। आठ दिन से विभाग समस्या का हल ढूंढने में नाकाम रहा है। हालांकि विभाग के आलाधिकारी पेयजल लाइन में कुछ अटका होने की बात जरूर कर रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं। जिला में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के आईपीएच विभाग के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। ग्राम पंचायत सेर बलौनी के गांव सेर में धनेड़-हडेटा फेस-एक पेयजल उठाऊ योजना के अंतर्गत आठ दिनों से लगभग 25 घरों में पेयजल की सप्लाई ठप है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए प्राकृतिक स्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। आईपीएच विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पेयजल सप्लाई पाइप में कुछ अटक गया है इस कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। आठ दिन बाद भी विभाग पेयजल आपूर्ति बहाल करने में नाकाम साबित हुआ है। इससे ग्रामीणों में आईपीएच विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों में गहरा रोष है। शुक्रवार के दिन ग्रामीणों ने  इकट्ठ होकर स्वयं ही पाइप लाइन की खुदाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों में बबलू रोहित, अनिल, शुभम, छोटू, जगन्नाथ, सुषमा देवी, मीरा देवी आदि ने बताया कि आठ दिन हो गए पर कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। दुखी होकर ग्रामीणों द्वारा स्वयं ही पाइप लाइन की खुदाई कर पेयजल बहाली की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि विभाग जल्दी पेयजल आपूर्ति को बहाल करें, नहीं तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। इस संदर्भ में आईपीएच विभाग गलोड़ के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप कुमार का कहना है कि पाइप में कुछ अटक जाने से पेयजल सप्लाई बाधित हुई है। शनिवार को खुद मौके पर जाकर समस्या का समाधान करवा  देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App