स्नोर वैली में गूंजे राठी के गीत

By: Mar 11th, 2018 12:10 am

 कुल्लू  —लोअर स्नोर वैली कुल्लू के छात्रों ने शनिवार को धूमधाम के साथ लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में वार्षिक समारोह आयोजित किया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर उपस्थित हुए।  वहीं विशेष अतिथि के रूप में मंडी संसदीय क्षेत्र के युकां अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यातिथि ने छात्रों को बेहतर आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और छात्र एक दूसरे को भली-भांति जान पाते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को मिलकर व भाईचारे से रहने का आग्रह किया। वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक ठाकुर दास राठी ने भी अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर डाला। जहां पर पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाते हुए राठी ने एक से बढ़कर एक गीत गाए, जिसमें शालू रे क्वार्टरा, ओ सुमित्रा मिलदी ऐजे, हवा लागी चड़ीगढ़ा री, रीतू चैट करदी राती 11 बजे, नीलूए मेरी लशटिए, वादा केरी जनमा रा.. न मिले तां शौ जन्मा करना तेरा इंतजार, मेरी श्रीदेविए कौखे चौली तू, नीशू ता चली कालेजा गीत गाकर समां बाधा। यहां छात्रों ने भी ठाकुर दास राठी के गीतों पर झूमने का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं, मुख्यातिथि को छात्र संघ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App