स्वच्छता की मिसाल बनीं आशा ठाकुर

By: Mar 8th, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर —जोगिंद्रनगर क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड चौंतड़ा की बुहला भडयाड़ा पंचायत की प्रधान आशा ठाकुर ने बेहतर काम के बूते समाज को स्वच्छता का आईना दिखाकर एक अलग पहचान बनाई है व अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। वर्ष 2016 में मंडी विकास अभियान के अंतर्गत जहां स्वच्छता के लिए मंडी जिला को पहला स्थान प्राप्त हुआ है वहीं, क्षेत्र की बुहला भडयाड़ा पंचायत ने भी प्रधान आशा ठाकुर के नेतृत्व में संपूर्ण स्वच्छ पंचायत होने का गौरव पाया है। दिल में समाजसेवा का जज्बा पाले आशा ठाकुर ने वर्ष 2000 में पंचायती राज संस्था के माध्यम से राजनीति के क्षेत्र में पदापर्ण किया व दो बार बीडीसी सदस्य के तौर पर कार्य करने के पश्चात 2015 के पंचायत चुनावों में बुहला भडयाड़ा पंचायत से  प्रधान का चुनाव लड़ा व चुनाव जीतने के पश्चात पंचायत में स्वच्छता का अलख जगाया। आशा ठाकुर के अनुसार दो अक्तूबर, 2016 को उन्हें मंडी के तत्कालीन उपायुक्त संदीप कदम द्वारा स्वच्छता को लेकर व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि दिसंबर, 2016 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश स्तरीय महिला पुरस्कार समारोह में एक्टिव प्रधान व बीमा पंचायत बनाने हेतु पुरस्कारों से नवाजा गया। इसके  पश्चात उन्हें आठ मार्च, 2017 गुजरात के गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया, जबकि छह सितंबर, 2017 को हमीरपुर में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा ब्लॉक लेवल महाऋषि वाल्मीकि पुरस्कार से नवाजा गया, जिसमें पंचायत को एक लाख रुपए बतौर नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। आशा ठाकुर के नेतृत्व में मंडी विकास अभियान के अंतर्गत बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण व आपदा प्रबधन में बुहला भडयाड़ा पंचायत को अव्वल आंका गया, जबकि पंचायत में बेटी के जन्म व शादी के अवसर पर आशा ठाकुर स्वयं जाकर बधाई व उपहार देती हैं। आशा ठाकुर के अनुसार स्वच्छता के इस अभियान को सुचारू रखने के लिए उन्हे खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा वसुधा सूद का भी समय-समय पर भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App