स्वां नदी को 32.86 करोड़ स्वीकृत

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

ऊना – हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने जल संसाधन विकास मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर स्वां नदी के तटीयकरण के चौथे चरण के लिए 32.86 करोड़ रुपए और मंज़ूर करवाएं हैं। अनुराग ठाकुर ने इसके लिए नितिन गड़करी का आभार भी जताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा जिला ऊना में विनाश की पर्याय बनी स्वां नदी को खुशहाली की नदी बनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। स्वां नदी के तटीकरण के लिए केंद्र सरकार  को वर्ष 2017-18 के लिए 87.50 करोड़ रुपए जारी करने थे। केंद्र सरकार ने इस 87.50 करोड़ रुपए में से 54.65 करोड़ रुपए पिछले वर्ष के अक्तूबर में जारी किए थे। गुरुवार को इसका बाकी हिस्सा 32.86 करोड़ रुपए भी केंद्र सरकार ने जारी कर दिए। अनुराग ठाकुर ने कहा भाजपा ने ही सबसे पहले स्वां नदी के विनाश के दर्द को समझा और उस समय बतौर सांसद प्रेम कुमार धूमल ने स्वां तटीकरण के कार्य का जो सपना देखा उसे उन्होंने दो हजार में बतौर मुख्यमंत्री प्रथम चरण में 106 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास कर शुरू करवाया। पहले चरण में 76 करोड़ खर्च कर इस योजना के कार्यों को पूरा किया गया। इसमें 30 करोड़ की बचत भी की गई। तटीयकरण के दूसरे चरण में 235 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान था, जिसे 211 करोड़ रुपए से साल 2012 में पूरा कर के 24 करोड़ रुपए बचाए गए। तीसरा चरण संतोषगढ़ से पंजाब की ओर का प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों से 46.5 करोड़ की योजना के साथ शुरू हुआ। अनुराग ने कहा कि चौथे चरण में स्वां नदी की सहायक 73 खड्डों के चौथे चरण के लिए 922 करोड की योजना प्रो.प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा की सरकार में ही बनाई गई और इसे मूर्तरूप देने के प्रयास किए गए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत भी काफी काम हो गया है। स्वां तटीयकरण से अब तक करीब 12 हजार हेक्टेयर भूमि जिला ऊना में कृषि योग्य बनाई गई है, जिससे किसानों को राहत मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App