हरोली में दुकानदार दस रुपए की लेमिनेशन के वसूल रहे 50

By: Mar 4th, 2018 12:05 am

हरोली – एसडीएम कार्यालय हरोली के बाहर बैठे दुकानदार आम लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं, लेकिन इन पर नुकेल कसने वाला कोई नहीं है। दुकानदार 10-20 रुपए में होने वाली लेमिनेशन के 40 से 50 रुपए वसूल रहे हैं। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा जब रेट को लेकर तोल-मोल किया जाता है तो दुकानदार कहीं दूसरी दुकान में जाकर लेमिनेशन करवाने की बात की जा रही है। एसडीएम आफिस किसी विभागीय कार्य करवाने को लेकर आए मनजीत सिंह व भूपिंद्र सिंह का कहना है कि एक प्रमाणपत्र को लेमिनेशन करने के दुकानदार ने 50 रुपए लिए हैं। जबकि अगर यही लेमिनेशन नीचे आकर हरोली बस स्टैंड में करवाई जाए तो इससे काफी कम पैसों में होती है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने इस बारे में कोई भी रेट लिस्ट नहीं लगा रखी है। अगर रेट लिस्ट लगी हो तो उपभोक्ता पहले ही सजग हो जाते हैं। दुकानदार आम लोगों की जेब पर डाला डालकर चांदी कूट रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों से राजस्व व अन्य कार्यों के लिए एसडीएम आफिस पहुंच रहे लोगों को मजबूरी में लेमिनेशन व फोटोस्टेट करवानी पड़ती है। इस संबंध में एसडीएम हरोली विशाल चौधरी का कहना है कि मामला ध्यान में आया है। दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App