हर विधानसभा क्षेत्र में होगा आदर्श विद्या केंद्र

By: Mar 11th, 2018 12:01 am

शिमला— प्रदेश सरकार एक नई योजना मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केंद्र आरंभ करेगी। इस योजना के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से सभी विधानसभा क्षेत्रों में जहां नवोदय विद्यालय या एकलव्य विद्यालय नहीं है, वहां पर एक आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। ये शब्द सेंटर फार एक्सीलेंस कालेज में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में सभी सुविधाओं के साथ निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सरकारी विद्यालयों के उन छात्रों को सम्मानित करने के लिए जिन्होंने जीवन में एक मुकाम प्राप्त किया हो, उनके लिए एक नई योजना अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती आरंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2018-19 के बजट अनुमान प्रस्तुत करते हुए इन योजनाओं की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उसकी संस्कृति से भी सुनिश्चित होती है, इसलिए अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने के लिए हमें हरसंभव प्रयास करने चाहिएं। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए मंत्री ने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास होने से उनमें नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है और इससे जीवन में अनुशासन की भावना को बल मिलता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए, ताकि देश और प्रदेश की प्रगति के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही शिक्षा संस्कारवान भी होनी चाहिए। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में सराहनीय प्रदर्शन के लिए छात्रों को 31 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी को महाविद्यालय की छात्राओं के लिए कन्या छात्रावास का निर्माण करने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में दो लाख 78 हजार रुपए की लागत से जिम्नेजियम भी स्थापित किया जाएगा।

सीएम राहत कोष के लिए भेंट किया एक लाख का चेक

महाविद्यालय के प्राचार्या दीक्षा मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि का विधिवत रूप से स्वागत किया और उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने शिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपए का चेक भी भेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App