हार्क संस्था से मिलेगा लोगों को रोजगार

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विकासखंड कर्णप्रयाग के कालेश्वर में  हार्क (हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर) में हिमालय जंगली उत्पादों के मूल्य सवंर्धन से बने उच्च उत्पाद के ब्रांड माउंटेन बीम का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के कोल्ड स्टोर, नए उत्पादों के रिसर्च यूनिट एवं खाद्य प्रसंस्करण यूनिट का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि इस संस्था ने तीन उत्पादों से कार्य शुरू किया था और लेकिन अब संस्था द्वारा 30 से अधिक उत्पाद तैयार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि परंपरागत कार्यो के साथ प्राकृतिक उत्पादों को उपयोगी बनाकर उनका मूल्य संवर्धन करना जरूरी है। किसानों की आय में वृद्वि करने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उसकी ब्रांिडंग और प्रोसेसिंग पर ध्यान देना होगा। राज्य सरकार द्वारा न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना बनायी जा रही है। जिनमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा तथा अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को इससे जोड़ा जाएगा। शहद के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में सहकारी संस्थाऐं बनायी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया तथा संस्था द्वारा तैयार किए 14 उत्पादों की मॉउन्टेन वैन को हरी झण्डी दिखाकर देहरादून में मार्केटिंग के लिए रवाना किया। सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मात्र दो प्रतिशत ब्याज पर लघु एवं सीमांत किसानों को एक लाख रुपए तक का ऋण दिया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक 1.25 लाख से अधिक किसानों को लाभांिवत किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2800 महिला स्वयं सहायता समूह बनाये गये है। सरकार का लक्ष्य 5 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को तैयार स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में मार्केटिंग सोसायटी भी बनायी जा रही है। संस्था 30 वर्षो से हिमालय क्षेत्र के सीमांत किसानों के लिए कार्य कर रही है, इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक अनसूया प्रसाद मैखुरी, हार्क संस्था के सचिव महेंद्र सिंह कुंवर, जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक सुश्री तृप्ति भट्ट आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App