हिमोत्कर्ष कन्या कालेज में डोरमिट्री हाल का लोकार्पण

By: Mar 19th, 2018 12:10 am

ऊना —लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द के छात्रावास भवन में 20.34 लाख की लागत से निर्मित डोरमिट्री हाल का औपचारिक लोकार्पण भारतीय जीवन बीमा निगम शिमला मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक वीके धर ने किया। इस भवन के निर्माण के लिए भारतीय जीवन बीमा गोल्डन जुबली फाउंडेशन ने 12 लाख 96 हजार 983 रुपए का योगदान किया है। औपचारिक योगदान तथा निरीक्षण के उपरांत कालेज के सभागार में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि वीके धर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तरी भारत की अग्रणी समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कन्या कालेज के माध्यम से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद के तौर पर भारतीय जीवन बीमा गोल्डन जुबली फाउंडेशन ने सही लाभार्थी को वित्तीय समर्थन दिया है। फाउंडेशन के इस समर्थन से छात्रावास की क्षमता निर्माण में वृद्धि हुई है तथा इसमें अब निर्धन व जरूरतमंद छात्राओं को बेहतर सुविधाओं के साथ फ्री आवास से लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा आगे भी इस संस्था को आपेक्षित सहयोग व समर्थन देता रहेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम देश का सबसे बड़ा वित्तीय संस्थान है, जो सामुदायिक लाभ के लिए कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत समय-समय पर समाजसेवी संस्थाओं को मदद करता आ रहा है। निगम की स्थानीय शाखा के प्रबंधक राकेश ठाकुर ने कहा कि इससे पूर्व भी लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय को एक आईटी कम डिजिटल लैब की स्थापना के लिए 26.70 लाख रुपए एलआईसी फाइनांस लिमिटेड द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।  उन्होंने संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यो की सराहना की। लाला जगत नारायण  कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति के आजीवन अध्यक्ष कंवर हरि सिंह, प्रबंधन प्रधान ठाकुर यशपाल सिंह, प्रिंसीपल डा. एसके चावला ने भी अपने-अपने संबोधन में कालेज की गतिविधियों  पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कालेज में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ट्यूशन फ्री, छात्रावास सुविधा पूर्णतयः फ्री दी जा रही है। उन्होंने मुख्यातिथि वीके धर तथा शाखा प्रबंधक राकेश ठाकुर को शॉल-टॉपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्ण लाल शर्मा, कर्नल डीपी वशिष्ट,  वित्त सचिव नरेश सैणी, हिमोत्कर्ष उपाध्यक्ष दीपशिखा कौशल, जिला प्रधान कर्णपाल सिंह मनकोटिया, एचआर वशिष्ट, केडी शर्मा, योगेश कौशल,  आरके डोगरा, एलआईसी से विजय, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी पंडित नित्यानंद शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक एलआईसी अधिकारी  भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App