हिल्स क्वीन में उमड़े सैलानी

By: Mar 31st, 2018 12:07 am

शिमला  – सप्ताह के अंत में छुट्टियां होने के चलते हिल्स क्वीन सैलानियों से गुलजार हो गई है। शिमला सहित साथ लगते पर्यटक स्थलों में बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं, जो विभिन्न पर्यटक स्थलों पर खुशनुमा मौसम का भरपुर लुत्फ उठा रहे है। शिमला में सैलानियों की आमद बीते गुरुवार को ही आरंभ हो गई थी। शुक्रवार को भी काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे, जिससे होटलों की ऑक्यूपेंसी में इजाफा आया है और पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है। शिमला के न्यूनतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले गिरावट आई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री में लुढ़क कर 10.6 डिग्री तक पहुंच गया है। शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान व माल में सैलानियों की भारी तादाद रिकार्ड की गई। इसके अलावा ऊपरी शिमला के कुफरी, नारकंडा और नालदेहरा में भी काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की सूचना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में दो अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि विभाग ने तीन-चार अप्रैल को फिर से एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। पांच अप्रैल को जिला में मौसम शुष्क रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App