10 पात्र व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

नाहन – विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने गुरुवार को यहां डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में एक सादे एवं आकर्षक समारोह में 10 पात्र व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड जारी करके हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे पहले उन्होंने द्वीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला सिरमौर में डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने का पहला केंद्र क्रियाशील हो चुका है जहां इस योजना के तहत सिरमौर जिला का कोई भी व्यक्ति अपने परिवार का स्मार्ट कार्ड बना सकता है जिसके लिए कोई भी आय सीमा नहीं रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 395 रुपए की राशि देय होगी, जिसमें 365 बीमा शुल्क, 14 रुपए पंजीकरण शुल्क तथा 16 रुपए अन्य शुल्क सम्मिलत है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत एक परिवार के सभी सदस्यों अपना स्मार्ट कार्ड बना सकते हैं, जबकि इससे पहले केवल पांच परिवार के सदस्यों को इस योजना के तहत लाया गया था। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है तथा स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट कार्ड एक वर्ष के लिए मान्य होगा। डा. बिंदल ने कहा  कि इस योजना के अंतर्गत परिवार के किसी भी आयु के सदस्य को चिन्हित अस्पताल में भर्ती होने पर 30 हजार रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी, जबकि गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग संबंधी सर्जरी, पेशाब के रास्ते से संबंधित सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, कैंसर संबंधी थैरपी, किसी भी प्रकार की चोट, ट्रांसप्लांट सर्जरी, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, पेट रोग से संबंधी सर्जरी तथा कैंसर रोगी खून संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए 1.75 लाख रुपए, जबकि परिवार के कैंसर रोगी के इलाज पर 2.25 लाख रुपए की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और इस योजना से प्रदेश के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। इससे पहले डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की प्रधानाचार्य डा. जयश्री ने भी अपने विचार रखे, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App