20 को आएगा लेनोवो एस5

By: Mar 9th, 2018 12:06 am

लेनोवो 20 मार्च को एक लांच इवेंट आयोजित कर रही है, जिसमें एक नया स्मार्टफोन लांच किए जाने की उम्मीद है। दिग्गज चीनी कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने एक टीजर इमेज पोस्ट की है। माना जा रहा है कि यह एक इनवाइट है क्योंकि इस तस्वीर पर 20 मार्च की तारीख मेंशन है। लांच की तारीख के अलावा, इनवाइट से खुलासा होता है कि आने वाला प्रोडक्ट लेनोवो की एस सीरीज का हैंडसेट होगा। हाल ही में ज़ारी किए गए एक दूसरे टीज़र से पता चला था कि आने वाले फोन में जेडयूके की एंड्रॉयड आधारित जेडयूआई स्किन होगी। वीबो पर एक पोस्ट में लेनोवो के एग्जीक्यूटिव चैंग चेंग ने 20 मार्च को होने वाले लांच इवेंट का एक इनवाइट अपलोड किया। हालांकि, इनवाइट में नाम का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन एक पोस्ट से इस स्मार्टफोन के लांच होने का पता चलता है। इसके अलावा फरवरी के आखिर से ही उनके द्वारा इसी हैंडसेट को इस्तेमाल किए जाने की भी खबरें हैं। चेंग द्वारा पोस्ट किए एक दूसरे टीजर से खुलासा होता है कि यह फोन जेडयूके के जेडयूआई सॉफ्टवेयर पर चलेगा। हाल ही में चेंग ने कथित लेनोवो एस5 की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों से फोन में कर्व्ड डिजाइन के साथ एक मेटल बॉडी होने का पता चला था। इसके अलावा, लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6000 एमएएच बैटरी होने का भी पता चला है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कंपनी द्वारा फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App