2024 तक टीबी मुक्त होगा उत्तराखंड

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

टीबी रोग दिवस पर हल्द्वानी में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

हल्द्वानी— शनिवार को विश्व टीबी दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकाली। विद्यार्थियों ने हाथ में तख्तियां पकड़ी थी। जिसमें कई स्लोगन लिखे थे। वहीं बेस अस्पताल में जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर बी. पनेरू ने कहा कि 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त प्रदेश बनाना है। विश्व टीबी दिवस पर हल्द्वानी में बच्चों ने रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों को टीबी के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं, जिसमें लिखा था टीबी मुक्त होने के लिए समय पर इलाज कराएं, बीमारी होने पर बचाव करें। ध्यान रहे कि दूसरे व्यक्ति संक्त्रमित न हो सकें। इधर, बेस अस्पताल स्थित जिला छय रोग अधिकारी कार्यालय में भी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर बी. पनेरू ने कहा कि उत्तराखंड को टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कर्मचारियों को पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा। घर-घर जाकर टीबी के मरीज खोजने होंगे और लोगों को जागरूक करना होगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों से लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों को भी टीबी मरीज के बारे में अवगत कराना होगा। जिससे अभियान समय पर पूरा हो सके और लोगों को इलाज को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत न हो। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को टीबी के मुफ्त इलाज के बारे में जानकारी भी दी। जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार ने 16 मार्च को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि कोई भी निजी प्रैक्टिशनर, जिसके पास टीबी के मरीज इलाज के लिए जाएंगे, उन्हें निक्षय पोर्टल के माध्यम से मरीज की सूचना अपडेट करानी होगी। अगर पोर्टल के माध्यम से अपडेट नहीं करते हैं तो सीधे जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में विवरण उपलब्ध कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर सख्त कानूनी कारवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App