2040 बस्तियों को पानी

By: Mar 10th, 2018 12:45 am

शिमला— प्रदेश में जयराम सरकार अगले वित्त वर्ष में 2040 बस्तियों में पानी पहुंचाएगी। इसके लिए ब्रिक्स की मदद ली जाएगी, जिसे सरकार ने 31 प्रोजेक्टों की डीपीआर बनाकर भेजी है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट में इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 100 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट ब्रिक्स को भेजने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी थी, जिसके तहत यहां 2040 बस्तियों को पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ये प्रोजेक्ट कुल 3150 बस्तियों की जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी 221 योजनाएं, जिनमें अब तक 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है, को आगामी वर्ष में पूरा करना प्रस्तावित है, जिसके लिए 33 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान रखा गया है। इन योजनाओं से 2.76 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार ने हैंडपंप लगाने के लिए भी बजट में 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अब तक राज्य में 36901 हैंडपंप स्थापित किए जा चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। हालांकि कितने हैंडपंप आगे लगेंगे, इसका लक्ष्य सरकार ने तय नहीं किया है। व्यक्तिगत रूप से हैंडपंप लगाने के लिए लोगों को सरकार 75 प्रतिशत मूल्य पर हैंडपंप लगाकर देगी। इसके अलावा आईपीएच विभाग पर पेयजल योजनाएं चलाने के लिए करोड़ों रुपए का विद्युत भार पड़ता है। यह विद्युत भार वहन करने के लिए सरकार ने विभाग को 500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान बजट में कर दिया है। इस विभाग के लिए जयराम ठाकुर ने कुल 2572 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App