21 तक टला संघर्ष समिति का आंदोलन

By: Mar 31st, 2018 12:01 am

करसोग – पोलीटेक्नीक कालेज की अधिसूचना बहाल करने को लेकर शुक्रवार को शुरू किए गए आंदोलन को 21 अप्रैल तक रोक दिया गया है। यह फैसला उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में आयोजित तीन पक्षीय सफल वार्ता में आपसी सहमति से लिया गया। बैठक की मध्यस्था करसोग में तैनात सीआईडी इंचार्ज जितेंद्र शर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने आपसी तालमेल की अहम भूमिका निभाते हुए तीन पक्षीय वार्ता में उपमंडलाधिकारी नागरिक आईएएस अधिकारी अपूर्व देवगन, डीएसपी करसोग अरुण मोदी तथा संघर्ष समिति के प्रमुख संयोजक व अन्य पदाधिकारियों को एक साथ टेबल वार्ता में लाया व संघर्ष समिति ने करसोग प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के चलते अपना आंदोलन 21 अप्रैल तक स्थगित कर दिया। संघर्ष समिति के संयोजक श्याम सिंह चौहान, चेतराम ठाकुर, गोपाल कृष्ण व चेतन ने बताया कि उन्हें आश्वासन मिला है कि करसोग में पोलीटेक्नीक कालेज खोलने की अधिसूचना रद्द की है, उस बारे उपमंडलाधिकारी नागरिक उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक इस आंदोलन व पूरी स्थिति से अवगत करवाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App