22 दिन का खाना खाया, रेट 31 दिन का

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर— राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र होस्टल में विद्यार्थियों से मैस के रेट मनमाने वसूलने का मामला पेश आया है। दरअसल विद्यार्थियों का कहना है कि वह फरवरी माह में सिर्फ 22 दिन ही होस्टल में खाना खाया है, परंतु मैस कांट्रैक्टर द्वारा उनसे जबरन पूरे माह का रेट वसूला जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को पैसा चुकाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होस्टल विद्यार्थियों में अंकुश, अभिषेक कुमार, विशाल ठाकुर, योगेश सांख्यान, राहुल, देवंद्र ठाकुर, मनदीप सिंह, अक्षय कुमार, प्रिंस ठाकुर, नीरज ठाकुर, गौरव ठाकुर, जावेद हुसेन, सुरेंद्र, अजय ठाकुर, शिवम महाजन, सचिन, गौरव शर्मा, मनीष, निशीत, प्रतीक और राहुल मलिक का कहना है कि जनवरी माह में कालेज में छुट्टियां थी। इस दौरान फरवरी पांच से होस्टल में वह आए है। इसके बाद फरवरी माह में सिर्फ 28 दिन ही होते है। इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि उन्होंने 23 दिन ही होस्टल में खाना खाया है, परंतु मैस कांट्रैक्टर द्वारा उनसे 31 दिन की मैस फीस वसूली जा रही है।  विद्यार्थियों का कहना है कि फरवरी माह का उनका बिल 1800 बनता है, परंतु मैस कांट्रैक्टर उनसे 2100 रुपए बसूल कर रहा है। हालांकि विद्यार्थियों द्वारा इसके प्रति आपति भी जताई गई, लेकिन कांट्रैक्टर एक बात को मानने को बिलकुल भी तैयार नहीं है। उन्होंने कालेज प्राचार्य से आग्रह किया है कि इस मसले पर जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाए, ताकि उन्हें जितना खाना खाया है उतने ही पैसे चुकाने पड़े। विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि महंगाई के दौर में इतने पैसे नहीं चुका सकते है, लेकिन वह कहते हैं कि जितने दिन का उन्होंने खाना खाया है  सिर्फ उतने दिन के ही पैसे वह चुकाएगें, बाकि के नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App