99.04 फीसदी टारगेट पूरा

By: Mar 5th, 2018 12:05 am

 मंडी —नेशनल डिवर्मिंग डे पर एलवेंडाजोल की गोली देने में मंडी जिला ने  99.04 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। प्रदेश भर में मंडी जिला का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। यहां बता दें कि बच्चों के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय मुक्ति कृमि दिवस 19 फरवरी को मनाया जाता है। इसमें एक साल से 18 साल तक के बच्चों को एल्वेंडाजोल की गोली दी जाती है। कृमि मुक्ति दिवस पर पूरे जिला में करीब 268102 बच्चों को एल्बेंडाजोल देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें से 265534 बच्चों को अभियान के दौरान यह दवा दी गई।  इस तरह स्वास्थ्य विभाग ने तय लक्ष्य में से 99.4 फीसद को पूरा किया।  एलवेंडाजोल पेट के कीड़े मारने की दवाई है। प्रदेश के अधिकतर बच्चे कृमि संक्रमण का शिकार हैं। कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर अनेक हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। इसको देखते हुए सरकार ने कृत्रि मुक्ति अभियान शुरू किया है। पहले चरण में 19 फरवरी को बच्चों को यह दवा खिलाई गई। इस दिन जो बच्चे दवा पीने से वंचित रह गए, उन्हें दवा देने के लिए मॉपअप दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर टू डोर जाकर छूटे बच्चों को दवा खिलाई। इसके बाद अगस्त महीने में दोबारा कृमि मुक्ति अभियान चलाकर बच्चों को दवाई दी जाएगी। उधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराधा शर्मा ने बताया कि जिला मंडी में कृमि मुक्ति निवारण अभियान पूरी तरह सफल रहा। इस बार 99.4 फीसद लक्ष्य को पूरा किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App