पहला दिन…नौकरी पाने पहुंचे 650

By: Mar 24th, 2018 12:07 am

मंडी – मंडी आईटीआई कैंपस में शुक्रवार को दो दिवसीय मेगा रोजगार मेला शुरू हो गया। रोजगार मेले का शुभारंभ एडीसी मंडी राघव शर्मा ने किया। इस दौरान मंडी जिला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के 650 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। हालांकि पहले दिन युवाओं की संख्या कम रही,  लेकिन पहुंचे युवाओं में रोजगार पाने में काफी उत्साह दिखा। प्रदेश के समस्त जिलों में नामी इंटरनेशनल व नेशनल कंपनियां 18-26 वर्ष आयु के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए मेगा कैंप लगा रही है। रोजगार कैंप का आयोजन तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। पहले दिन करीब दस कंपनियों ने मेले में युवाओं का साक्षात्कार लिया। वहीं  भारत सरकार के सीटीसी योजना के तहत मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण के लिए 100 युवाओं का चयन कर रही है। युवाओं की संख्या को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने युवाओं की लिखित परीक्षा आयोजित की। इस परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को मारुति सुजूकी निःशुल्क प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत चयनित युवाओं को कंपनी में नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर आईटीआई मंडी प्रधानाचार्य तरुण कुमार, आईटीआई महिला विंग के प्रधानाचार्य राकेश कपूर,  प्लेसमैंट अधिकारी दिनेश कुमार, समूह अनुदेशक लता देवी, बृज लाल, स्पोर्टस सदस्य सचिव पीएन आजाद सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये कंपनियां पहुंचीं

मंडी आईटीआई में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले में रोजगार देने के लिए पहले दिन मारुति सुजूकी, शिनर्जी मारुती सुजूकी, विवो मोबाइल, बेपको, बीएमटी, राजश्रेया मोबाइल, सीपेक्ट, ट्रियो, वैन मोटर, वर्धमान ग्रुप, टेली इन्फोसिल सोलन स्थित कंपनी पहुंची थी। इस दौरान उक्त कंपनियों ने रोजगार के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिया। उक्त कंपनियों में से कुछ शनिवार को भी युवाओं का चयन करेंगी। वहीं लड़कियों के चयन के लिए आई वर्धमान ग्रुप कंपनी ने भी साक्षात्कार लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App