अग्नि बचाव पर हफ्ते में  508  ट्रेंड

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

 मंडी —फायर स्टेशन मंडी द्वारा एक सप्ताह तक चलाए गए अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान 508 लोगों को अग्नि सुरक्षा पर जागरूक किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया गया। इसमें स्कूली छात्रों, सरकारी सहित निजी कर्मियों को अग्निकांड से बचाव व आग बुझाने के तरीके बताए गए। इसी कड़ी के तहत अग्निशमन केंद्र मंडी द्वारा शुक्रवार को एक शॉपिंग कांप्लेक्स मंगवाईं के वर्करों को मॉक ड्रिल करवाई, ताकि अग्निकांड की बढ़ती घटनाओं को रोका जा सके। मॉक ड्रिल में केंद्र प्रभारी भूपेंद्र डोगरा ने वर्करों को विभिन्न प्रकार की अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी दी व अग्नि सुरक्षा में आग का वर्गीकरण, आग बुझाने के तरीके, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की पहचान तथा अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, ताकि आगजनी की घटनाओं से निपटा जा सके। इस अवसर पर विशेष तौर से अग्निशमन अधिकारी ने एलपीजी के प्रयोग पर बरती जाने वाली सावधानियों तथा विस्फोटक सामग्री घरों में रखने, एलपीजी के सिलेंडर एक जगह पर न रखने तथा रसोईघर में सूती कपड़ों का प्रयोग करने के अलावा रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले विद्युत उपकरणों के बारे में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यदि आग की अचानक कहीं भी आग घटना घटती है तो शुरुआती तौर पर ही उसे बुझा देना चाहिए। उन्होंने बिजली की आग के ऊपर पानी न डालने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर शॉपिंग कांप्लेक् के प्रबंधक शंकर नीसरा के अलावा 45 वर्करों ने भाग लिया। इसके साथ ही दमकल केंद्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इसमें स्थानीय लोगों को जानकारी देने के साथ ही पंफलेट भी बांटे। स्थानीय अग्निशमन अधिकारी भूपेंद्र डोगरा ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक ‘ आग से हानि राष्ट्रीय नुकसान, आइए मिलकर अग्नि सुरक्षा उपायों को अपनाएं’ के नारे के साथ  अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। इसमें हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों जुड़े लोगों को आग से बचाव के तरीकों पर फायर क्रू ने जागरूक किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App