अग्रसेन विवि में रक्तदान शिविर

By: Apr 19th, 2018 12:10 am

बीबीएन -अटल शिक्षा कुंज कालुझिंडा स्थित महाराजा अग्रसेन विवि में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विवि की एनएसएस यूनिट के द्वारा किया गया, जिसमें सरकारी मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारंभ मधु बाला, सहायक प्रोग्राम सलाहकार, युवा व खेल मंत्रालय, भारत सरकार व महाराजा अग्रसेन विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व दान के बाद रक्तदाताओं के लिए जलपान, फलों का रस इत्यादि का प्रबंध किया गया था। इस मौके पर रक्तदान के पश्चात सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए। विवि के रजिस्ट्रार मनीश्वर जोशी, डीन रिसर्च डा. वीके वत्स व सभी स्कूलों के निदेशकों प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढकर भाग लिया। शिविर का सफल संचालन विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना संभाग के संचालक प्रो. इंद्र प्रकाश व मीनाक्षी गिल द्वारा किया गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App