अब डाकघरों में बनेंगे आधार कार्ड

By: Apr 12th, 2018 12:01 am

पहले चरण में ऊना के 15 पोस्ट आफिस में मिलेगी सहूलियत

ऊना— डाक विभाग अब ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी देगा। डाक विभाग ऊना ने इसके लिए कसरत शुरू कर दी है। पहले चरण में मुख्य डाकघर सहित 15 उपडाकघरों में लोगों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित लोगों को अब आधार कार्ड बनवाने के लिए जिला मुख्यालय या उपमंडल का रुख नहीं करना पड़ेगा।  आधार कार्ड बनाने वाली किट जिला मुख्यालय पर पहुंच गई है, जिसकी अपडेशन का कार्य जारी है। एक-दो दिन में आधारकार्ड किट्टें संबंधित डाकघरों में भेज दी जाएंगी और आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नए आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ आधार कार्ड में अपडेशन व करेक्शन भी की जाएगी, जिन लोगों के आधार कार्ड गलत हैं, वे भी जहां जाकर इसकी त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। नए आधार कार्ड बनाने के लिए 50 रुपए प्रति कार्ड बनाने का शुल्क रखा गया है, जबकि अपडेशन के लिए यह शुल्क 25 रुपए है। आधार कार्ड बनाने के लिए बाकायदा स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है, जिसके बाद शिमला में भी इसका प्रशिक्षण हुआ है।

यहां मिलेगी सुविधा

मुख्य डाकघर ऊना में आधार कार्ड अपडेशन तो पहले से ही होती है, अब जहां नए आधारकार्ड भी बनाए जा सकेंगे। इसके अलावा अंब, बंगाणा, भरवाई, दौलतपुर चौक, देहलां, डिस्ट्रिक कोर्ट ऊना, गगरेट, गोंदपुर बनेहड़ा, लठियाणी, मैहतपुर, नैहरी-नौरंगा, सलोह, संतोषगढ़ व ठठ्ल के उपडाकघरों में आधार कार्ड बनाए जा सकेंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App