अमनदीप नर्सिंग कालेज ने करवाई खेलें

By: Apr 10th, 2018 12:02 am

अमृतसर— किसी भी समाज की तरक्की के लिए उसके नागरिकों का स्वस्थ होना अति अनिवार्य होता है, क्योंकि मजबूत राष्ट्र की नींव उसके स्वस्थ नागरिकों पर ही टिकी होती है। इसी संबंध में अमनदीप कालेज ऑफ  नर्सिंग, जेठूवाल में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। अमनदीप कालेज ऑफ  नर्सिंग में इस दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया गया और छात्रों ने भिन्न-भिन्न खेलों जैसे कि क्रिकेट, खो-खो, एथलेटिक्स व रस्साकशी आदि में भाग लेकर अपनी काबिलियत और मजबूत स्वास्थ्य का परिचय दिया। मुख्यातिथि डा. अनुप्रीत कौर ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया और तंदरुस्ती के लिए खेलों के महत्त्व पर भी प्रकाश डाला। कालेज के प्रिंसीपल नरिंदर खैहरा व स्टाफ  ने छात्रों को सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App