आईआईटी मंडी ने रुड़की, खड़गपुर जैसे दिग्गज संस्थान पछाड़े

By: Apr 24th, 2018 12:05 am

मंडी— नई नवेली आईआईटी (इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मंडी ने टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज में देश भर के कई दिग्गज इंजीनियरिंग संस्थानों को पछाड़ते हुए 12वां रैंक हासिल किया है। खास बात यह है कि  टीएलआर (टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज) रैकिंग में देश की दिग्गज आईआईटी रुड़की और खड़गपुर भी आईआईटी मंडी (स्थित कमांद) से पीछे हैं। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही यह नया नवेला संस्थान देश के टॉप-5 इंजीनियरिंग कालेजों में शुमार हो जाएगा। टीएलआर रैंकिंग में आईआईटी मंडी को 76.90 अंक दिए गए हैं। इस रैंकिंग में आईआईटी हमीरपुर 110वें और आईआईटी सोलन 302वें नंबर पर है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस पैमाने में यह रैकिंग आईआईटी मंडी को मिली है, उस हिसाब से आईआईटी मंडी काफी नई है। ऐसे में समय के साथ-साथ इसमें यह संस्थान काफी आगे जा सकता है। गौरतलब हो कि देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों की यह रैकिंग केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय का एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीच्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क) तय करता है। ऐसे में यह रैकिंग काफी महत्त्वपूर्ण हो जाती है। एनआईआरएफ की इस रैकिंग में देश भर के 100 सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेजों को लिया जाता है। इस रैकिंग में आईआईटी चेन्नई टॉप पर है। इसके अलावा देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों की ओवरआल रैंकिंग में आईआईटी मंडी 28वें स्थान पर है। आईआईटी मंडी को ओवरआल रैंकिंग में 55.44 अंक दिए गए हैं। भौगोलिक दृष्टि से आईआईटी मंडी पहाड़ों के बीच स्थित है। इस लिहाज से कंस्ट्रक्शन वर्क और अन्य गतिविधियों में भी काफी दिक्कतें पेश आती हैं। इसके बावजूद आईआईटी मंडी देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों में 28वां रैंक लाने में कामयाब हुआ है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। क्या है टीएलआर ः टीएलआर में इंजीनियरिंग संस्थान को चार पैमानों पर परखा जाता है। इसमें छात्रों की संख्या सहित पीएचडी शोधार्थियों की संख्या, छात्रों और टीचिंग फैकल्टी का अनुपात, कुल बजट और उसके इस्तेमाल पर अंक दिए जाते हैं। गौर करने वाली बात है कि देश भर की पुरानी आईआईटी जहां अनुभवी टीचिंग फैकल्टी और स्टूडेंट्स के अनुपात के लिए संघर्ष कर रही हैं, वहीं आईआईटी मंडी इस मामले में कहीं आगे है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App