आउटसोर्स कर्मियों के लिए बनाएं पालिसी 

By: Apr 2nd, 2018 12:05 am

चंबा  —प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ की ओर से जिला मुख्यालय के चौगान नंबर तीन में बैठक का आयोजन किया गया। यूनियन अध्यक्ष हेमंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने सरकार से मांग उठाई है कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे करीब 25 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए उचित पालिसी बनकार विभागों में समायोजित करने की मांग की है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर वह आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए उचित पालिसी बनाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक कार्य करने के बाद भी इन कर्मियों को प्रदेश में सबसे निचले कर्मियों से भी कम वेतनमान दिया जा रहा है और विभाग की ओर से उनके हक की कमाई को कंपनी और सरकार की जेब में डाला जा रहा है। जिससे आउटसोर्स कर्मचारियों का दिन-प्रतिदिन शोषण हो रहा है। इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष तुनेश, सहसचिव, राधा कुमारी, वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र, ललित शर्मा, अंकुर शर्मा, अभिषेक, योगराज और पवन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App