आग-आपदा से निपटने को जागरूकता कार्यक्रम

By: Apr 15th, 2018 12:01 am

 शिमला— मुंबई में 14 अप्रैल, 1944 को मालवाहक जहाज में लगी आग के दौरान शहीद होने वाले जवानों की याद में शनिवार को पूरे प्रदेश में अग्निशमन दिवस मनाया गया। राज्य के सभी फायर स्टेशनों और पोस्टों में दो मिनट का मौन रखकर इन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अग्निशमन सप्ताह भी शुरू हो गया। शिमला में अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ एडीएम जीसी नेगी ने किया। शिमला के मालरोड अग्निशमन केंद्र में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। वहीं 15 अप्रैल को आग की घटनाओं के बारे में दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो से जागरूकता संदेश प्रसारित किए जाएंगे, 16 को कर्मचारी आग की घटनाओं से बचाव के बारे में सार्वजनिक जगहों पर लोगों को जानकारी देंगे, 17 को शिक्षण संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में जाकर आग-आपदाओं से निपटने के बारे में जागरूक करेंगे, 18 को उद्योगों और बहु मंजिला इमारतों का निरीक्षण भी किया जाएगा, 19 को शिक्षण संस्थानों में आग से बचाव के बारे में भाषण, नारा लेखन आदि स्पर्धाओं का आयोजन करेंगे। वहीं 20 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा अभ्यास किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App