आज का युवा  देश का भविष्य

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

बिलासपुर – जिला स्तरीय सामाजिक कल्याणकारी संस्था रेनबो स्टार क्लब के द्वारा प्रधान इशान अख्तर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बिलासपुर में एक मुहिम नशे के खिलाफ आपरेशन मुक्ति युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीएम विनय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अधिवक्ता रमजान खान मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि व मुख्यवक्ता को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एडीएम विनय कुमार ने कहा कि आज का युवा  देश का भविष्य है।  युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और नशे का धंधा करने वालों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए।  सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा। मुख्यवक्ता अधिवक्ता रमजान खान ने कहा कि नशा समाज के लिए भयंकर चुनौती है। ऐसे में परिजनों को भी अपने-अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और समय-समय पर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते रहना चाहिए। संस्था के प्रधान इशान अख्तर ने कहा कि आपरेशन मुक्ति के तहत पूरे प्रदेश के एक लाख युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने का लक्ष्य रखा है।  नशा निवारण के तहत चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।  इस मौके पर मुख्यातिथि एडीएम विनय कुमार द्वारा  कार्यक्रम में नशे के कारोबारियों व सौदागरों पर लगाम लगाने वाले स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स के प्रभारी संजीव पुंडीर व उनकी टीम, नगर सुधार समिति के प्रधान दिनेश कुमार व महासचिव मुनीर अख्तर लाली को सम्मानित किया गया। आपरेशन मुक्ति युवा सम्मेलन-2018 में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वार नशे के खिलाफ सक्रिय कार्य करने पर उनकी सराहना की गई। इस मौके पर क्लब के सदस्य नौणी पंचायत के प्रधान निर्मला राजपूत, अंजु, तनवीर, नीलम, बबीता, ओपी, रामलोक, तनुज, गौरव, कपिल, सेवानिवृत्त एसएचओ दिलशाद खान, जिला मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष नसीम मोहम्मद, जामा मस्जिद बिलासपुर के प्रधान हारून मोहम्मद व अन्य मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App