आज पहुंचेंगे हेमराज के अवशेष

By: Apr 3rd, 2018 12:10 am

सुंदरनगर, डैहर —सुंदरनगर के बायला क्षेत्र से संबंध रखने वाले हेमराज के बच्चों संग उसकी पत्नी की अपने पति के आने की उम्मीद तो पहले ही छूट चुकी है, लेकिन हेमराज के अवशेष के इंतजार में बच्चों संग पूरा परिवार है। मृतक हेमराज के चाचा शेर सिंह का कहना कि न खोने के लिए कुछ, न पाने के लिए अब कुछ बचा है, बस अब हेमराज के अवशेषों का इंजतार बाकी है।  गौर हो कि इराक के मौसूल में आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा मारे गए 39 भारतीयों के अवशेष मंगलवार को भारत पहुंचने वाले हैं। इसमें चार लोग हिमाचल के शामिल थे और इनके शवों को लाने के लिए राज्य सरकार के प्रतिनिधि अमृतसर के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य सरकार ने खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और डीसी कांगड़ा संदीप कुमार को सभी शवों के अवशेष लाने के लिए अमृतसर भेज दिया है। इनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। सोमवार देर शाम तक सभी शवों को कांगड़ा जिला के धर्मशाला लाया जाएगा। रात को सभी शव धर्मशाला में ही रखे जाएंगे और मंगलवार सुबह इन्हें इनके घर जाकर परिजनों के हवाले किया जाएगा। इसमें तीन शव कांगड़ा जिला हैं, जबकि एक शव सुंदरनगर के हेमराज का है। हेमराज के शव के अवशेष लाने के लिए जिला प्रशासन ने दो अधिकारियों को एंबुलेंस के साथ धर्मशाला भेज दिया है। इसमें तहसीलदार सदर नरेंद्र पाल और जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया शामिल हैं। ये दोनों अधिकारी मंगलवार को धर्मशाला में मृतक हेमराज के शव के अवशेष रिसीव करके उन्हें मंडी लाएंगे। मंगलवार दोपहर तक हेमराज के शव के अवशेष घर तक पहुंचाने का समय निर्धारित किया गया है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को हेमराज के शव के अवशेष उसके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और उस दौरान एसडीएम सुंदरनगर भी मौके पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि इराक के मौसूल में चार वर्ष पहले 39 भारतीय लापता हो गए थे,जिन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मौत के घाट उतार दिया था। कुछ दिन पहले भारत सरकार को इन सभी लापता लोगों के मारे जाने की आधिकारिक जानकारी मिली और उसके बाद अब इनके शवों के अवशेष भारत लाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App