आठ राज्यों के एटीएम कैशलेस

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

नकदी की भारी कमी पर केंद्र को तीन बार देनी पड़ी सफाई

नई दिल्ली— देश के आठ राज्यों एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नकदी का संकट पैदा हो गया है। एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ शहरों में 2000 के नोटों और बैंक चेस्ट में करंसी की कमी बताई जा रही है। मंगलवार को यह मुद्दा गरमाने पर सरकार को तीन बार सफाई देनी पड़ी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे अस्थायी किल्लत बताया, वहीं वित्त मंत्रालय और आर्थिक मामलों के विभाग ने भी अलग से बयान जारी किए। फिलहाल 500 के नोटों की सप्लाई पांच गुना तक बढ़ाई जा रही है। अगले दो-तीन दिन में हालात सामान्य होने के आसार हैं। आर्थिक मामलों के सचिव ने बताया कि पिछले 15 दिनों में सामान्य से तीन गुना ज्यादा नोटों की निकासी हुई है। जहां आम तौर पर प्रति माह 20 हजार करोड़ करंसी की खपत होती है, वहीं इस महीने 12-13 दिनों में ही 45 हजार करोड़ नोट निकाले जा चुके हैं। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश में नोटों की कोई कमी नहीं है। सरकार के पास अभी करीब दो लाख करोड़ रुपए का भंडार है और पिछले 10-15 दिनों से 500 रुपए के नोटों की छपाई की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल भी नोटों की कमी को तीन दिन में दूर करने का भरोसा दिला चुके हैं। नोटों की अचानक बढ़ी मांग के कारणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अफवाह का शिकार होकर जल्दबाजी में पैसे निकाल रहे हैं कि आने वाले दिनों में नोटों की कमी हो जाएगी। हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि नोटों की कोई कमी नहीं है। नोटबंदी के वक्त 17.50 लाख करोड़ मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे, लेकिन अभी 18 लाख करोड़ के नोट हैं, यानी जरूरत से ज्यादा। 10-15 दिन पहले तक हम हर दिन 500 रुपए के 500 करोड़ रुपए मूल्य के नोट प्रिंट कर रहे थे, लेकिन हमने इनकी प्रिंटिंग बढ़ा दी है और अब 500 रुपए के रोजाना 2.5 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट छप रहे हैं। यानी, महीने में 70 से 75 हजार करोड़ रुपए मूल्य के सिर्फ 500 रुपए के नोट ही छापे जाएंगे। इसके अलावा 200 रुपए के नोटों की छपाई की रफ्तार भी अच्छी है। वहीं 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए के नोट हमारे पास स्टॉक में हैं और थोड़ी-थोड़ी छपाई भी हो रही है। इसलिए, नोटों की मांग कितनी भी ज्यादा हो, नोटों की कमी नहीं होने दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अब 2000 रुपए के नोट नहीं छापे जा रहे हैं।

मोदी ने बर्बाद किया बैंकिंग सिस्टम

नई दिल्ली — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के कई राज्यों में चल रहे नकदी संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर देश के बैंकिंग सिस्टम को तबाह करने का आरोप लगाया। राहुल ने मंगलवार को कहा है कि प्रधानमंत्री ने हमारी जेब से 500, 1000 रुपए के नोट निकाल, नीरव मोदी की जेब में डाल दिए। राहुल ने बैंकिंग घोटाले के अलावा राफेल मामले को भी लेकर केंद्र पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि इन दोनों मामलों पर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने का मौका दिया जाए तो पीएम मोदी सदन में खड़े भी नहीं हो पाएंगे। रायबरेली-अमेठी के दौरे पर यूपी आए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने बैंकिंग सिस्टम को तबाह कर दिया है। उन्होंने पीएनबी स्कैम के संदर्भ में नीरव मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि नीरव मोदी 30000 करोड़ रुपए लेकर भाग गए लेकिन पीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा। हमें लाइनों में खड़ा रहने के लिए मजबूर किया। हमारे जेब से 500, 1000 रुपए के नोट छीनकर नीरव मोदी की जेब में डाल दिए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App