आयोग ने बुलाए 20 आप विधायक

By: Apr 14th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली — चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में 17 मई को सुनवाई के लिए बुलाया है। आयोग की ओर से आज  जारी पत्र में इन विधायकों को मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत चुनाव, आयुक्त अशोक लासा एवं सुनील अरोड़ा के सामने अपना पक्ष रखने के लिए तीन बजे 17 मई को आयोग के दफ्तर में उपस्थित होने को कहा है। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायलय ने  गत दिनों लाभ के पद के मानले में इन विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने के आयोग के फैसले को निरस्त कर दिया था। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि विधायकों का पक्ष सुने बिना उनकी सदस्यता रद्द किया जाना नियमतः गलत है, इसलिए उनके पक्ष को सुना जाना चाहिए। अदालत के आदेश को देखते हुए आयोग ने इन 20 सदस्यों को सूचित किया कि वे अपना पक्ष 17 मई को रख सकते हैं। इन सदस्यों को अयोग्य ठहराने से 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की संख्या 66 से घटकर 46 हो गई थी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App