आरटीओ-डीएसपी ने दिए ड्राइवरों को टिप्स

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

अंब –सही दिशा व सही रफ्तार से वाहन चलाना चाहिए। इससे अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी की सुरक्षा की जा सकती है। यह बात सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा विभाग के सहायक आरटीओ आरके कौशल व डीएसपी मनोज जम्वाल ने रविवार को ट्रक यूनियन अंब में एक जागरूकता सम्मलेन के दौरान चालकों व सह चालकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिंदगी एक अनमोल चीज है। इसलिए जो लोग इसका सही उपयोग करते हैं, उन्हें किसी प्रकार की पीड़ा नहीं उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वाहन चलते समय सीट बैल्ट पहनना, तेज रफ्तार से वाहन न चलाना, क्षमता से अधिक सवारियां बस में न बिठाना, रात को डिप्पर का उपयोग करना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का उपयोग करना तथा शराब पीकर व मोबाइल का प्रयोग कर वाहन को न चलाना आदि बारे जागरूक किया। उन्होंने चालकों से आह्वान किया है कि वे सड़क नियमों की पूरी तरह अनुपालना करें ताकि अनावश्यक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर यूनियन के प्रधान बिक्का, चेयरमैन मस्तान सिंह, आरडी सैणी रमनदीप, निहायत अली आदि मौजूद थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App