इंडियंस के सामने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’

By: Apr 28th, 2018 12:06 am

पुणे— जीत के करीब आकर भी हार रही मुंबई इंडियंस के सामने शनिवार को आईपीएल-11 में कमाल का प्रदर्शन कर शीर्ष पर चल रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की चुनौती रहेगी जो टूर्नामेंट में ‘एक्सप्रेस’ की रफ्तार से दौड़ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चल रही मुंबई दो बार की चैंपियन है, लेकिन मौजूदा संस्करण में उसका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और अब तक उसने छह में से पांच मैच गंवा दिए हैं तथा तालिका में वह आठ टीमों में सातवें नंबर पर खिसक गई है। दूसरी ओर दो वर्ष के बैन के बाद चेन्नई की टीम ने धमाकेदार वापसी की है और धोनी के नेतृत्व में छह में से पांच मैच जीते हैं और तालिका में शीर्ष पर है। आईपीएल में दो दो बार खिताब जीत चुकीं मुंबई और चेन्नई के पास टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीमें हैं। दोनों ही टीमों के पास देशी और विदेशी खिलाड़यिं का मजबूत लाइनअप है, लेकिन मौजूदा संस्करण में उनके बीच सबसे बड़ा फर्क यही है कि जहां रोहित की टीम जीत के करीब आकर आखिरी में मैच हार रही है तो वहीं धोनी की टीम आखिरी गेंद तक मैच जीतने में सफल हो रही है। एक समय 74 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी चेन्नई की टीम ने रायुडू के 82 और फिर सर्वश्रेष्ठ फिनिशर धोनी के नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत दो गेंदे शेष रहते ही मैच जीता और साबित कर दिया कि धोनी के मैदान पर रहते हुए चेन्नई को हराना मुश्किल है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर धोनी की टीम में शेन वाटसन, सुरेश रैना, सैम बिलिंग, ड्वेन ब्रावो जैसे कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं और शनिवार को मुंबई को जीत के लिए कई गेम प्लान लेकर उतरना होगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App