ऊना आ सकती है दिल्ली क्राइम ब्रांच

By: Apr 9th, 2018 12:20 am

सीबीएसई पेपर लीक प्रकरण

ऊना –केंद्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो का अर्थशास्त्र का पेपर लीक मामले के तार हिमाचल के ऊना मुख्यालय के एक प्रतिष्ठित स्कूल से जुड़े होने के चलते क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम सोमवार को एक बार फिर ऊना आ सकती है, जिसमें क्राइम ब्रांच की यह विशेष टीम संबंधित स्कूल, परीक्षा केंद्र, संबंधित बैंक, जिसमें बोर्ड के प्रश्न पत्र कड़़ी सुरक्षा में रखे गए थे की जांच कर सकती है। बैंक प्रबंधन से भी पूछताछ की जा सकती है। जिस छात्रा ने यह प्रश्नपत्र लिखा और व्हाट्सएप से जिस महिला ने प्रश्नपत्र फॉरवर्ड किया, इसके बारे में भी तथ्य जुटाने के प्रयास हो सकते हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी इस मामले को लेकर विशेष बैठक रखी है, जिसमें स्कूल के उच्चाधिकारी शामिल होकर इन तीनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि पेपर लीक मामले को लेकर स्कूल में बैठक रखी है, जिसमें स्कूल के दिल्ली हैडक्वार्टर से उच्च अधिकारी भाग लेंगे। बैठक के दौरान ही तय किया जाएगा कि इन कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि देशभर में सीबीएसई की बारहवीं कक्षा का इकॉनोमिक्स का प्रश्नपत्र तीन दिन पहले ही लीक हो गया था। केस की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यूपी व बिहार से भी इस संबंध में गिरफ्तारियां की थी, जिसके बाद इस पूरे मसले का मास्टर माइंड ऊना में होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार शाम को एक कॉमर्स अध्यापक राकेश शर्मा, क्लर्क अमित तथा चपरासी अशोक को अरेस्ट किया था।

यहां 272 छात्रों ने दी थी परीक्षा

सीबीएसई के जिस परीक्षा केंद्र से 12वीं कक्षा के सीबीएसई अर्थशास्त्र का पेपर लीक हुआ है, उसमें चार स्कूलों के 272 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। इस मामले में संलिप्त आरोपी बड़ी आसानी से पेपर लीक करने की घटना को अंजाम देते रहे, लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लग सकी। एक ओर जहां आरोपियों के संबंधित संस्थान की साख धूमिल हो गई है। वहीं, जिस स्कूल में सीबीएसई का यह परीक्षा केंद्र था, उसके नाम की भी खूब चर्चा हो रही है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App