ऊना में खुली भर्ती 23 से

By: Apr 13th, 2018 12:05 am

ऊना – अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने की संभावनाओं को प्रबल बनाने दृष्टिगत ब्वायस स्पोर्ट्ज कंपनी सेना खेल संस्थान न्यू मुंधवा रोड घोरपूरी, पुणे (महाराष्ट्र) द्वारा 23 से 26 अप्रैल 2018 तक आठ से 14 वर्ष आयु वर्ग के  स्पोर्ट्स कैडेट्स की खुली भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल संजय चावला ने दी। उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले अभ्यथर्ी 23 अप्रैल को प्रात सात बजे आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिच्यूट घोरपूरी-मंदवा मार्र्ग रेलवे ट्रैक के समीप गेट नंबर दो से प्रवेश करना सुनिश्चित करें। चयनित अभ्यर्थियों को आर्चरी, एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, ड्राइविंग, फेंसिंग, वेट लिफ्टिंग और रेसलिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। चयन भारतीय खेल प्रधिकरण के खेल प्ररिशक्षकों और बोर्ड अधिकारियों द्वारा शारीरिक चयन प्रशिक्षण और तकनीकी निपुणता टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी की आयु पहली अप्रैल 2018 तक आठ से 14 वर्ष होना अनिवार्य है तथा शैक्षणिक योग्यता कक्षा चार पास होने के साथ अंगे्रेजी और हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। गोताखोरी अभ्यर्थियों को कम से कम 100 मीटर तैराकी का ज्ञान अवश्य होना चाहिए और उन्हें जिमनास्टिक का अभ्यास होना चाहिए। अभ्यर्थी के शरीर के किसी भी भाग स्थायी टेटू होने पर चयन नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को चयन परीक्षण के दौरान नगर निगम रटिस्ट्रार जन्म और मृत्यु द्वारा जारी मूल जन्म प्रमाण पत्र, जाति मूल प्रमाण पत्र, स्कूल का मूल शिक्षा प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जारी, मूल चरित्र प्रमाण पत्र, तहसीलदार या एसडीएम द्वारा जारी, रिहायसी आवास का मूल प्रमाण पत्र, छह रंगीन ताजा पासपोर्ट आकार की फोटो, खेलों में जिला या उच्च स्तीय भागीदारी के मूल प्रमाण पत्र यदि हो और आधार कार्ड की मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.armysportsinstitute.com अथवा दूरभाष संख्या 020-20265355, 26022928, 26881753 पर संपर्क कर सकते है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App