एक नजर

By: Apr 21st, 2018 12:01 am

पुंज इंडेन ने मनाया उज्वला दिवस

पठानकोट —  ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी पुंज इंडेन ने बहुत धूमधाम से उज्ज्वला दिवस मनाया। इस अवसर पर तृप्ता पुंज मैनेजिंग डायरेक्टर एसएसजीआई ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। उन्होंने बतया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समाज के गरीब लोगो को मूलभूत सुविधाएं देने की एक अच्छी पहल है। पुंज इंडेन एजेंसी इस मुहिम में अच्छा योगदान दे रही है। इस अवसर पर डायरेक्टर जरनल स्वतंत्र कुमार मुर्रगई, नरेश कुमार शर्मा सरपंच बधानी, विशाल कुमार शर्मा सरपंच ताहरा (पंचायत), अवतार सिंह मेंबर पंच बुंगल, रविंदर कुमार मेंबर पंच दुरंग खड,  संदीप कुमार शर्मा मेंबर पंच बधानी, विनोद जोशी मैनेजर पुंज गैस एजेंसी व बनारसी दास शर्मा अकाउंटेंट उपस्तिस्थ थे।

श्रीकृष्ण अवतार की सुनाई गाथा

शाहपुरकंडी — माता किल्लेवाली मंदिर शाहपुरकंडी में अशोक शर्मा की अध्यक्षता में चल रही भागवत के चौथे दिन की शुरुआत मुख्य यजमान सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू द्वारा पूजा अर्चना कर की गई। चौथे दिन की भागवत कथा व्यास स्वामी नारायण चैतन्य महाराज द्वारा की गई। शुक्रवार की कथा में व्यास जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की गाथा सुनाई। इस मौके भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिशरी एवं दूध तथा शुद्ध खोए से बने पेठे का भोग लगाया गया।

श्रीआनंदपुर साहिब में बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन

श्रीआनंदपुर साहिब — शहर में शुक्रवार को उज्ज्वला दिवस मनाया गया। इस मौके पर पंजाब विधानसभा के  स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने ढिल्लो गैस एजेंसी की तरफ से करवाए गए कार्यक्रम में मुफ्त कनेक्शन बांटे।  इस मौके गैस एजेंसी के मालिक एडवोकेट जसविंद्र  सिंह ढिल्लो, हरजीत सिंह जीता, करनैल सिंह, प्रेम सिंह वासोवाल, रमेश चंद्र, संजीवन राणा, सूरत सिंह, जुगराज सिंह, डीएसपी रमिंदर सिंह काहलों, तहसीलदार सुरिंदरपाल सिंह व एसएचओ पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

सिद्धरमैया के दूसरी सीट से लड़ने पर सस्पेंस

बंगलूर — कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवारको कहा कि उनके बादामी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस आलाकमान फैसला लेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री के दूसरा निर्वाचन क्षेत्र चुनने को लेकर संदेह बना हुआ है। सिद्धरमैया को मैसूर के चामुंडेश्वरी सीट से टिकट दिया गया है। उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया के बार बार सवाल पूछने से नाराज दिख रहे सिद्धारमैया ने कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं, आलाकमान नहीं। उन्होंने कहा कि बादामी को लेकर आलाकमान फैसला करेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App