एचआरटीसी का पावर बैंक तैयार

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

निगम के अधिकारियों के लिए ट्रायल में पावर बैंक पास, चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे

मनाली – एचआरटीसी का मनाली में बन रहा पावर बैंक तैयार हो गया है। निगम के अधिकारियों द्वारा लिए गए ट्रायल में पावर बैंक पास हो गया है। कुल्लू-मनाली में चल रही इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए मनाली के समीप बनाए गए चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। 28 अप्रैल को घाटी के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उक्त पावर स्टेशन को तैयार किया गया है। राज्य में सिर्फ कुल्लू डिपो ही एचआरटीसी का एकलौता डिपो है, जो यहां 25 इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ा रहा है। ऐसे में जहां पहले इन बसों को चार्ज करने के लिए अस्थायी तौर पर स्थानीय बस अड्डे पर चार्जिंग प्वाइंट लगाए गए थे, वहीं अब मनाली में निगम ने सात चार्जिंग प्वाइंटों वाला एचआटीसी का पावर बैंक तैयार कर लिया है। आरएम कुल्लू डीके नारंग का कहना है कि निगम ने मनाली में बनाए इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए पावर स्टेशन का सफल ट्रायल किया है। उन्होंने बतया कि ट्रांसफामर की मदद से इन बसों को चार्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कुल्लू-मनाली दौरे के दौरान ही उक्त पावर स्टेशन का उद्घाटन होना है। मनाली में बने एचआरटीसी के पावर बैंक में मात्र तीन घंटे में निगम की इलेक्ट्रिक बसों चार्ज हो जाएंगी। लिहाजा जहां पर्यावरण की दृष्टि से उक्त बसें काफी फायदे मंद साबित हुई हैं, वहीं निगम को इन बसों से फायदा भी काफी हो रहा है। इसी का नतीजा है कि मनाली के बाद दूसरे चरण में प्रदेश की राजधानी शिमला में भी 50 इलेक्ट्रिक बसों को निगम जल्द चलाने जा रहा है। इसी फेहरिस्त में मनाली में जहां निगम का पावर बैंक तैयार हो गया है, वहीं मुख्यमंत्री के कुल्लू-मनाली के दौरे के दौरान इसे शुरू कर दिया जाएगा। घाटी में दौड़ने वाले निगम के इलेक्ट्रिक वाहनों को अब मनाली में चार्ज किया जाएगा। करीब एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए पावर स्टेशन के सातों चार्जिंग प्वाइंटों में बसों के चार्ज होने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। उधर, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम का मनाली में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने का पावर बैंक तैयार कर लिया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App