एचआरटीसी रेस्ट रूम के अच्छे दिन

By: Apr 16th, 2018 12:01 am

निगम ने कमरों की हालत सुधारने को बनाई योजना

शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों के रेस्ट रूम में ठहरने की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। रेस्ट रूम्स की हालत सुधारने के लिए निगम प्रबंधन जल्द ही कार्य शुरू करने जा रहा है। प्रदेश परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा बीते माह एचआरटीसी के  रेस्ट रूम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसके चलते अब चालक-परिचालकों के रेस्ट रूम्स को सुधारा जाएगा और आराम करने के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।  बता दें कि निगम के दिल्ली सहित हरिद्वार, पठानकोट एवं प्रदेश के बहुत से बस अड्डों में आराम करने के लिए रेस्ट रूम बनाए गए हैं, जहां पर चालक-परिचालकों के आराम की व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में निगम के रेस्ट रूम्स की हालत दयनीय बनी हुई हैं। कई जगहों पर कमरों में न केवल गद्दे फटे हुए हैं, बल्कि अन्य जरूरी सुविधाओं का भी अभाव है। बता दें कि एचआरटीसी के रेस्ट रूम में एक के बाद एक चालक-परिचालक आते जाते हैं और कुछ पल आराम करने के बाद फिर अगले रूट पर निकल जाते हैं। ऐसे में इन कमरों का रखरखाव ठीक से नहीं हो पाता है। ऐसे में अब चालकों के आराम के लिए निगम प्रबंधन द्वारा हर सुविधा जुटाई जाएगी। उधर, पथ परिवहन निगम के सीजीएम एचके गुप्ता ने बताया कि एचआरटीसी के सभी रेस्ट रूम में व्यवस्था को सुधारा जाएगा और कर्मचारियों के आराम के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App