एचपीटीयू पहली मई से करवाएगी एग्जाम

By: Apr 12th, 2018 12:01 am

बीटेक; बी-फार्मेसी, एमबीए, एमसीए की होंगी परीक्षाएं, प्रदेश के 32 केंद्रों में परीक्षा

हमीरपुर— हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय बीटेक, बी-फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, बी-फार्मेसी आयुर्वेद, एमटेक, एम-फार्मेसी, बी-फार्मेसी प्रैक्टिस (ब्रिज कोर्स) व बीएचएमसीटी की परीक्षा करवा रहा है। स्नातक व स्नातकोत्तर की रेगुलर व री-अपीयर परीक्षाएं पहली मई से शुरू होंगी। इसकी डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 32 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा स्पेशल चांस परीक्षा के लिए पांच अतिरिक्त केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों से केंद्र अधीक्षक व उपकेंद्र अधीक्षक नियुक्त किए हैं। सभी छात्रों परीक्षा से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक सामग्री परीक्षा केंद्र में न लेकर आएं, परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या दूसरी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी पटियाल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर 12 व 13 मई को हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा। इसके लिए फार्म व सूचना विवरणिका पहले ही हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जो छात्र एचपी सेट में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना आवेदन 28 अप्रैल सायं पांच बजे तक कर सकते हैं। एचपी सेट के आधार पर ही बीटेक, बी-फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, बी-फार्मेसी आयुर्वेद, एमटेक, एम-फार्मेसी में दाखिल मिल सकता है। विवि मई, 2018 की परीक्षाओं के संचालन के लिए एक कार्यशाला 20 अप्रैल को आयोजित करेगा। इसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति शुभकर्ण सिंह करेंगे।

नकल रोकने को उड़नदस्ते तैयार

नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों व ओवजरवर की टीमें भी गठित की गई हैं, जो कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय की स्पेशल टीमें भी निरीक्षण करेंगी। इस बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों व जैमर/मोबाइल फोन ब्लॉकर स्थापित करना अनिवार्य कर दिया है। सीसीटीवी कैमरों द्वारा परीक्षा केंद्रों की लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए विवि ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App