एचपीयू में नहीं चल रही अंबेडकर पीठ

By: Apr 15th, 2018 12:02 am

दो साल से नहीं हुई कोई गतिविधि; चैयरपर्सन की तैनाती तो हुई, काम शुरू नहीं

 शिमला— प्रदेश भर में शनिवार को डा. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जंयती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थापित की गई डा. अंबेडकर पीठ में उनकी जंयती पर भी किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया। एचपीयू में यह पीठ तो सक्रिय  कर दी गई है, लेकिन किसी भी तरह की कोई गतिविधि इस पीठ में अभी तक नहीं हो पाई है। दो वर्ष का समय इस पीठ को सक्रिय किए हुए बीत चुका है, लेकिन न तो कोई कोर्स  इसमें छात्रों के लिए शुरू हो पाया है और न ही कोई शोध कार्य इसमें चल रहा है। प्रशासन की नजर-ए-इनायत के लिए यह पीठ तरस रही है। इस ओर प्रशासन का  ध्यान ही नहीं है। एचपीयू में जितनी भी  पीठें स्थापित की गई हैं, उनमें से मात्र केवल तीन पीठें वर्ष 2016 में विवि प्रशासन की और से सक्रिय की गई थीं। विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी ने इन्हें सक्रिय करने का फैसला लिया था। विवि में स्थापित की गई पीठों का आंकड़ा तो कहीं अधिक हैं, लेकिन इसमे से मात्र तीन पीठों को ही सक्रिय विवि कर पाया है, जो पीठें चलाई जा रही है, उनमें से वास्तविक रूप में मात्र एक ही पीठ सही मायनों में चल पा रही है। अन्य दो पीठें तो मात्र चेयरमैन की नियुक्ति तक ही सीमित रह गई हैं। स्थापित पीठों में से दीनदयाल उपाध्याय पीठ के साथ ही डा. भीमराव अंबेडकर सहित डा. वाईएस परमार पीठ पर चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रशासन की ओर से की गई। तीन पीठों पर चेयरमैन की नियुक्तियां तो एक साथ ही की गईं, लेकिन इसके बाद से मात्र एक पीठ यानी दीनदयाल उपाध्याय पीठ ही सही मायनों में कार्य कर रही है। सक्रिय की गई पीठों में छात्रों को डिप्लोमा कोर्स के साथ ही पीएचडी करने का अवसर भी मिलता है, लेकिन डॉ. भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुडे़ महान पहलुओं पर छात्रोें को विवि में शोध करने का मौका नहीं मिल पा रहा है और आगामी समय में भी छात्रों को डिप्लोमा कोर्स की सुविधा के साथ ही पीएचडी की सुविधा इस पीठ मिलने की कोई संभावना ही नहीं है। एक तरफ जहां विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विश्वविद्यालयों को पीठें स्थापित करने को लेकर प्रोत्साहित कर रहा है, वहीं एचपीयू सक्रिय पीठों पर भी छात्रों को शोध का मौका प्रशासन नहीं दे रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App