एचपीयू में होटल मैनेजमेंट कोर्स फंसा

By: Apr 15th, 2018 12:01 am

पिछले दो सत्रों के लिए नहीं बैठ पाया कोई भी बैच

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसमें विवि के विभागों के चल रहे सभी कोर्सेज को शामिल किया है वहीं होटल मैनेजमेंट के कोर्स में इस वर्ष विवि ने प्रवेश के लिए आवेदन ही छात्रों से नहीं मांगें है। गत दो सत्रों से इस कोर्स में एक भी बैच को प्रवेश देने में एचपीयू प्रशासन सफल नहीं हो पाया है और इस वर्ष तो एचपीयू ने इस कोर्स को अपनी प्रवेश सूची से ही बाहर कर दिया है। कोर्स को न तो विवि के  सत्र 2018-19 के शैक्षणिक शेड्यूल में शामिल किया है और न ही प्रवेश के लिए जारी अधिसूचना में इस कोर्स को विवि ने जोड़ा है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि विवि ने छात्रों की सुविधा के लिए चलाए गए बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स में इस सत्र प्रवेश प्रक्रिया विवि प्रशासन द्वारा नहीं करवाई जाएगी। एचपीयू के वोकेशलन स्टडी  सेंटर में जहां छात्रों के लिए एमटीए कोर्स एफवाईआईसीटीए कोर्स चलाया जा रहा है, उसी के साथ छात्रों के लिए बीएचएम कोर्स की शुरुआत छात्रों को टूअर एंड ट्रेवल के क्षेत्र से जुड़ा  सारा ज्ञान देने और रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से किया गया था।  विभाग के चेयरपर्सन प्रो. चंद्र मोहन परशिरा ने कहा कि इस कोर्स को चलाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी विभाग  के पास नहीं है। मल्टी  फैकल्टी भवन में प्राप्त इंफ्रास्ट्रक्चर इस कोर्स के लिए मिलेगा, लेकिन इस सत्र यह बनकर तैयार नहीं होगा। इस कोर्स के लिए इस बार प्रवेश नहीं करवाया जा रहा है।

निजी संस्थानों की ओर जा रहे छात्र

एचपीयू ने बेचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स तो 40 सीटों के साथ शुरू किया, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि बिना सुविधाओं के एचपीयू ने यह कोर्स कैसे शुरू किया। एचपीयू में इस कोर्स के होने के बाद भी प्रदेश के छात्रों को निजी संस्थानों से लाखों की फीस देकर यह कोर्स करना पड़ रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App