एनएसयूआई ने मनाया स्थापना दिवस

By: Apr 10th, 2018 12:05 am

आनी – राजकीय महाविद्यालय आनी की एनएसयूआई इकाई ने सोमवार को 47वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इसकी अध्यक्षता एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा ने की जबकि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के महासचिव परस राम ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा ने एनएसयूआई के इतिहास तथा इसके उद्ेदश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी का एक अग्रणी संगठन है, जिसकी संगठन के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका है। वहीं, कांग्रेस कमेटी आनी के महासचिव परस राम ने भी कांग्रेस पार्टी के इतिहास और इसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गोविंद शर्मा ने भी युवा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए संगठन के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया। एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर आनी अस्पताल में दाखिल मरीजों को फल  बांटे और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर चंद्रकेश शर्मा के साथ परस राम, गोविंद शर्मा, रिंकु, एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, इकाई सचिव मोनिका शर्मा, उपाध्यक्ष अनिता, कोषाध्यक्ष रंजना सहित एनएसएसयूआई के कार्यकर्ता रामकृष्ण, नरेश राणा, मुकेश, रॉकी, घनश्याम, राकेश, देवेंद्र, स्वरूप, राजेश, अमित, दिनेश, संदीप व विनोद सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App