एसएमसी टीचर्ज पर फैसला आज

By: Apr 2nd, 2018 12:06 am

मंत्रिमंडल की बैठक में 2630 अध्यापकों को एक्सटेंशन दे सकती है जयराम सरकार

शिमला— प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्तवपूर्ण मुददों पर चर्चा कर सरकार की मंजूरी मिलेगी। कई मुद्दे ऐसे हैं, जो पिछली बैठक में नहीं लाए जा सके थे लिहाजा उन पर इस बैठक में चर्चा होगी। मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी कलस्टर विश्वविद्यालय को सरकार की मंजूरी मिल सकती है।  इसके साथ स्कूलों में कार्यरत एसएमसी अध्यापकों का कार्यकाल आगे बढ़ाने का मुद्दा भी कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। इनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है, जिसके बाद कैबिनेट से इनको एक्सटेंशन दी जानी है। कैबिनेट की बैठक में इन पर निर्णय होना है। ये 2630 अध्यापक हैं , जिनकी सेवाओं को आगे बढ़ाया जाना है।  सरकार पहले ही इनकी सेवाएं जारी रखने के पक्ष में बोल चुकी है। वहीं खेल नीति को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है।  इसका प्रारूप लगभग तैयार हो चुका है, जिसे हरियाणा की तर्ज पर बनाया गया है। हालांकि इसे लागू अभी करना है या नहीं यह फैसला सरकार करेगी लेकिन सूत्र बताते हैं कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा होगी। वन महकमे में कर्मचारियों को विभिन्न तरह के कार्यों के लिए इनामी योजना चलाने का भी सरकार का विचार है। ये प्रस्ताव पिछली बैठक के लिए भी भेजा गया था, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो पाई। बताया जाता है कि इस बैठक में इस पर चर्चा होगी और वन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए इसे मंजूरी दी जाएगी। वन विभाग 15 तरह की इनामी योजनाएं चलाने की सोच रहा है, जिसमें पौधारोपण में बेहतरीन काम करने वाले, जंगलों को आग से बचाने के लिए अच्छा काम करने वालों समेत कई दूसरे कार्य भी हैं। इनके लिए वन विभाग ने इनाम की राशि भी तय कर रखी है, जिस पर कैबिनेट की मंजूरी हासिल होगी। कई अन्य मामले भी इस बैठक में चर्चा के लिए लाए जाएंगे। इसके साथ बजट में की गई घोषणाओं को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए लाया जाएगा,जिसके बाद इन पर विभागीय अधिसूचनाएं जारी होंगी और योजनाओं पर काम शुरू होगा। बहरहाल आज होने वाली मंत्रीमंडल की बैठक को लेकर सभी निगाहें टिकी हैं, खासकर एसएमसी टीचर्ज को बैठक का बेसब्री से इंतजार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App