एसडीओ सराहां को ज्ञापन सौंपा

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

सराहां —पच्छाद क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे पेयजल संकट को लेकर हिमाचल किसान सभा इकाई पच्छाद द्वारा एसडीओ आईपीएच सराहां को ज्ञापन सौंपा गया। इकाई के प्रधान जगदीश प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दिए ज्ञापन में कहा कि विभाग की ग्रेवटी स्कीम के साथ-साथ कई उठाऊ पेयजल योजनाएं सूख चुकी हैं, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को पेयजल संकट उत्पन्न चुका है। किसान सभा ने विभाग से क्षेत्र में सूख चुकी योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई, जिसमें उन्होंने विभाग से कहा कि जो अधिकतर ग्रेवटी स्कीमें सूखकर बंद हो चुकी हैं उन स्कीमों के तहत आने वाले गांवों को उठाऊ पेयजल योजनाओं से जोड़ा जाए। सभा ने यह भी मांग की है कि जो उठाऊ पेयजल योजनाएं सूख चुकी हैं वहां पर टैंकरों द्वारा पानी मुहैया करवाया जाए। क्षेत्र के अधिकांश गांवों में लगे हैंडपंप या तो बंद पड़े हैं या उनसे निकलने वाला पानी पीने योग्य नहीं है, जिसे विभाग इस मसले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई कर बंद पड़े हैंडपंपों को सुचारू रूप से चलाए। पच्छाद के सरसू, पाव, अजगा, वासनी, शडि़या, धरयार, चरावग, देवरिया दसाणा, आंजी सिवत, रूनजा, भरमौर, लाना चटकी, कुईना काटली, ढंगयार क्षेत्र, टाठा मामल, क्लोव, टिंडू खडीमु, राज्यों मलाणा, रजालग सहित अधिकतर पच्छाद के गांव पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। सभा के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में रामलाल, सुखदेव सिंह, बॉबी चौहान, राम सिंह, रणजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App